DESK: फेमस फिल्म एक्टर और सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं। वे अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए आए हुए हैं। जहां उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोक गायिका मालिनी अवस्थी से मुलाकात की।
सीएम योगी से मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने उनके चरण छुए। हालांकि ऐसा करने पर सीएम योगी उन्हें रोकते दिखे। 72 वर्षीय रजनीकांत ने 51 वर्षीय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पैर छुने की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रजनीकांत ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मिले उनके साथ हाल ही रिलीज अपनी फिल्म जेलर लखनऊ के एक थियेटर में देखी। यह फिल्म उन्हें बहुत पसंद आया। डिप्टी सीएम ने जेलर फिल्म की प्रशंसा की। बता दें कि जेलर फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में लखनऊ में रिलीज हुई है।
इस दौरान रजनीकांत ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की। वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिले। अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रजनीकांत ने मुलायम सिंह यादव को नमन करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही लोक गायिका मालिनी अवस्थी से भी मिले। बता दें कि रजनीकांत रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भी जाएंगे।
अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर रजनीकांत ने बताया कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई। अब अखिलेश से अक्सर उनकी फोन पर बातचीत होती है। अखिलेश उनके दोस्त हैं इसलिए अपने दोस्त से मिलने आए हैं। सीएम योगी की मुलाकात को भी रजनीकांत ने शानदार बताया। वही पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की बातों से उन्होंने सीधे तौर पर इनकार कर दिया। वही अखिलेश यादव ने इस मुलाकात के बाद कहा कि जब हम मैसूर में पढ़ रहे थे तभी रजनीकांत से मुलाकात हुई थी। तभी से उनके साथ दोस्ती हुई। आज वे हमारे घर आए और उन्होंने हमे गले लगाया और पिता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।