1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Dec 2024 11:24:36 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कैमूर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के मोहनिया भभुआ पथ पर मरिचाव गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर जाने के दौरान बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मुंडेश्वरी गांव निवासी स्वर्गीय मुखराम के 37 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र तथा दूसरा शिव गोविंद लाल के 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है।
मृतक के भाई विजेंद्र ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर खरहना मिल से काम कर बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए लौट रहे थे। तभी मरिचाव गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। वही डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया था। जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरा रितेश कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया था। जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर भभुआ के सदर अस्पताल में गुरुवार को 9 बजे पोस्टमार्टम कराया है।