4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या प्रेमी-युगल को पकड़ने गई पुलिस वैन पर लोगों ने किया पथराव, प्रेमी फरार प्रेमिका बरामद यही तो नया कश्मीर है, जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के ऑटो ड्राइवर विनोद ने इमानदारी का दिया परिचय, टेम्पू में छूटे गहनों से भरा यात्री का बैग सीनियर एसपी को सौंपा, प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस ने किया सम्मानित BJP के मंत्री ने ब्राह्मणों के लिए किया ऐलान: चार बच्चे पैदा करो और एक लाख रूपये का ले जाओ इनाम मर जायेंगे लेकिन माफी नहीं मागेंगे: खान सर का खुला ऐलान, दो साल की जेल काटने के लिए भी हैं तैयार अपराधियों तक हथियार पहुंचाने वाले सप्लायर को गोपालगंज पुलिस ने दबोचा, बड़े नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस शिवहर में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 7 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक, वार्ड पार्षदों ने रखी अपनी बात यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के बजाए प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जाएगी 05 जोड़ी ट्रेनें
05-Dec-2024 11:24 AM
KAIMUR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कैमूर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के मोहनिया भभुआ पथ पर मरिचाव गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर जाने के दौरान बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मुंडेश्वरी गांव निवासी स्वर्गीय मुखराम के 37 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र तथा दूसरा शिव गोविंद लाल के 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है।
मृतक के भाई विजेंद्र ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर खरहना मिल से काम कर बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए लौट रहे थे। तभी मरिचाव गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। वही डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया था। जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरा रितेश कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया था। जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर भभुआ के सदर अस्पताल में गुरुवार को 9 बजे पोस्टमार्टम कराया है।