AJPR अपने साथ शिक्षित वर्ग को जोड़ेगी, 17 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

AJPR अपने साथ शिक्षित वर्ग को जोड़ेगी, 17 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

PATNA : आम जनता पार्टी राष्ट्रीय अपने साथ शिक्षित वर्ग को जोड़ने की तैयारी में है. आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के एजेंडे में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारियों को अपने साथ जोड़ना सबसे ऊपर है पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 अप्रैल को पटना में बुलाई गई है और इस दौरान यह रणनीति भी बनेगी कि कैसे स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारियों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया जाए.


आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के नेता विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा है कि समाज के उन लोगों को भी राजनीतिक तौर पर सक्रिय होना चाहिए जो राजनीति की आलोचना तो करते हैं लेकिन उस में आने से परहेज रखते हैं. हमारी पार्टी अभियान चलाकर ऐसे लोगों को सक्रिय तौर पर राजनीति में जोड़ेगी जो समाज और राजनीति में बदलाव चाहते हैं. 17 अप्रैल को पटना के पंचायत भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है.


आपको बता दें कि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय जातीय जनगणना समेत तमाम मसलों पर अपना स्टैंड पहले से साफ रखे हुए हैं. पार्टी चाहती है कि राज्य के अंदर जातीय जनगणना कराई जाए. जातीय जनगणना के सवाल को लेकर पहली दफे पटना की सड़क पर उतरने वाली पार्टी के तौर पर भी आम जनता पार्टी की पहचान है. विद्यापति चंद्रवंशी लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और अब उनके एजेंडे में शिक्षित वर्ग शामिल हो गया है.