आइसोलेशन से नाराज सास ने जबरन बहू को गले लगाया, बहू भी हो गयी कोरोना पॉजिटिव

आइसोलेशन से नाराज सास ने जबरन बहू को गले लगाया, बहू भी हो गयी कोरोना पॉजिटिव

DESK: कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक महिला काफी परेशान थी। महिला ने ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएगे। कोरोना पॉजिटिव महिला को जब संक्रमित होने की जानकारी मिली तब गुस्सा में आकर उसने अपने बहू को जबरन गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया। महिला को इस बात का मलाल था कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उससे मिलना जुलना लोगों ने बंद कर दिया था।


महिला को अकेले एक रूम में बंद कर आइसोलेट कर दिया गया था। परिवार के लोगों ने ऐसा इसलिए किया ताकि संक्रमण ना फैले। महिला इसी बात से नाराज थी की उससे परिवार के लोगों ने मिलना जुलना बंद कर दिया था। घर के बच्चों को भी उनसे दूर रखा गया। महिला इतनी नाराज थी कि उसने अपनी बहू को जबरन गले लगा लिया और उसे भी कोरोना संक्रमित कर दिया। बहू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद बहू अपनी बहन के घर चली गयी। 


बहू ने बताया कि उसकी सास को इस बात से परेशानी थी कि कोरोना पॉजिटव आने के बाद परिवार ने उससे दूरी बना ली थी। उनकी सास यह कहते हुए उसे गले लगाया कि तुझे भी कोरोना संक्रमित होना चाहिए। आइसोलेशन से परेशान होकर उनकी सास ने यह कदम उठाया। सास का कहना था कि क्या मेरे मरने के बाद तुम लोग खुसी से रहना चाहती हो? यह कहकर उनकी सास ने जबरन गले लगा लिया। जिससे बहू भी कोरोना संक्रमित हो गयी। मामला तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव का है। 


सुखी घर-परिवार का आधार है मधुर रिश्ते पर कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका नाम लेते ही मन में एक अजीब सा एहसास आने लगता है। ऐसा ही एक रिश्ता है सास-बहू का रिश्ता। बहुत कम परिवार होते हैं जहां सास-बहू के बीच के रिश्ते अच्छे और मधुर होते हैं। पर यदि सच्चे मन से कोशिश की जाये और कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा जाये तो इस रिश्ते को भी मधुर बनाया जा सकता है।