DESK: राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग 21 बायसन फाइटर जेट क्रैश हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। मिग 21 फाइटर जेट के क्रैश होने से वहां स्थित कुछ झोपड़ियों में आग लग गई।
नागाणा थाना क्षेत्र के भूरटिया गांव के पास हुए इस हादसें में प्लेन पूरी तरह जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि पायलट सुरक्षित है। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मिग 21 बायसन अपने रुटीन प्रशिक्षण उड़ान पर था।विमान क्रैश होने से पहले ही पायलट बाहर निकल गया था। इस घटना के बाद एयरफोर्स ने इन्क्वायरी के लिए टीम बना दी है।
वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंची है। हादसे के दौरान कुछ झोपड़ों में आग भी लग गई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ। प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
एयरफोर्स की तरफ से बताया गया कि आज शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले मिग-21 बाइसन विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई। पायलट किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गये। कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।