1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 May 2021 08:45:22 AM IST
- फ़ोटो
DESK: एयरफोर्स का फाइटर विमान बीती रात क्रैश हो गया। पंजाब के मोगा के पास यह हादसा हुआ। विमान रुटीन ट्रेनिंग उड़ान पर था। इस हादसे में पायलट और स्क्वायड्रन लीडर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे की जांच के आदेश एयरफोर्स ने दिया।
पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे के करीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। बताया जाता है कि ट्रैनिंग को लेकर पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। जिसके बाद विमान क्रैश हो गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 17 मार्च को फाइटर विमान मिग-21 बाइसन उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। हादसे में कैप्टन की मौत हो गयी थी।