लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद नहीं उड़ेंगें एयर इंडिया के विमान, 30 अप्रैल तक बुकिंग बंद

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Apr 2020 10:33:57 PM IST

लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद नहीं उड़ेंगें एयर इंडिया के विमान, 30 अप्रैल तक बुकिंग बंद

- फ़ोटो

DELHI : 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद एयर इंडिया में अपने सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक सभी तरह की फ्लाइट की टिकट बुकिंग बंद कर दी है। हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि एयर इंडिया ने यह फैसला क्यों लिया है। 


एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक टिकट की बुकिंग बंद करने के फैसले के साथ केवल इतनी जानकारी साझा की है कि अब फ्लाइट बुकिंग को लेकर 14 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा। 


हालांकि दूसरी एयरलाइंस कंपनियां 15 अप्रैल से अपने विमानों के लिए बुकिंग ले रही हैं। लॉकडाउन के बाद एयरलाइंस कंपनियों के टिकट की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं। लॉकडाउन में जो लोग अब तक अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं वह जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं लिहाजा यह माना जा रहा है कि फ्लाइट से लेकर रेलवे तक में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।