एयर एम्बुलेंस से लालू यादव को ले जाया जा रहा दिल्ली, अब एम्स में होगा इलाज

एयर एम्बुलेंस से लालू यादव को ले जाया जा रहा दिल्ली, अब एम्स में होगा इलाज

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी आ रही है। लालू इलाज के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली गई हैं। लालू को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। डॉक्टरों की टीम के साथ लालू दिल्ली रवाना हुए हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा। 


पटना के पारस हॉस्पिटल में तेजप्रताप यादव समेत राजद के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता पारस हॉस्पिटल और पटना एयरपोर्ट पर कई घंटे पहले से ही मौजूद थे। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ देखी गयी।  


बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी। जिसके बाद आज यानी बुधवार को लालू को दिल्ली ले जाया गया है। 


दरअसल, ये पहली बार नहीं है, जब लालू की तबीयत खराब हुई है। पहले भी कई बार लालू की स्थिति गंभीर हो चुकी है। कई सालों से उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। एक बार फिर उनकी सेहत बिगड़ गई है।