1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Fri, 04 Aug 2023 10:38:44 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को मज़बूत किया है। आज मुसलमानों को धोखा देने के लिए वे बिहार में सरकार चला रहे हैं। बिहार में अल्पसंख्यक समाज डर के माहौल में जी रहा है और नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अभी भी बीजेपी के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। उनके राज्यसभा के उपसभापति अपने पद पर बने हुए हैं। बिहार में कई जिलों में मुसलमान पर घटना घटी है। जदयू के आपसी भाईचारा यात्रा पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि लाचार मुसलमानों को चारा दिखाने के लिए यात्रा कराई जा रही है। यह भाईचारा यात्रा नहीं है। मुसलमानों को ठगने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी यात्रा निकाल रही है। बिहार में मुस्लिम परिवार डर और ख़ौफ़ के बीच में जीने को मजबूर है।