अग्निपथ योजना पर भड़के चिराग पासवान, सड़क पर मार्च कर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

अग्निपथ योजना पर भड़के चिराग पासवान, सड़क पर मार्च कर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

PATNA: एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज यानी शुक्रवार को सेना में बहाली की नई प्रक्रिया अग्नीपथ के विरोध में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को लेकर आई है, जिसे तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये युवाओं के हित में नहीं है, इससे बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। 


चिराग पासवान ने कहा कि सरकार को तुरंत इस पर एक बड़ा एक्शन लेना चाहिए। 3 दिन से पूरे देश में इस योजना का विरोध प्रदर्शन हो रहा है और छात्र सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चिराग ने इस उपद्रव को भी गलत ठहराया है। साथ ही उन्होंने सरकार की इस नीति को भी गलत बताया है। 


आपको बता दें कि चिराग पासवान कल यानी शनिवार को पैदल मार्च करेंगे और बिहार के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे। पासवान ने कहा कि सरकार को इस तरह की योजना लाने से पहले संसद में या फिर सर्वदलीय मीटिंग करानी चाहिए, जिसमें सभी की राय और युवाओं की राय लेकर ही इस तरह की योजना लानी चाहिए।