अग्निपथ योजना के विरोध पर बोली BJP, विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा

अग्निपथ योजना के विरोध पर बोली BJP, विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा

PATNA: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि सरकार सकारात्मक सोच के साथ रोजगार देना चाहती है. लेकिन विपक्ष जिस तरह से हंगामा कर रहा है यह बिल्कुल सही तरीका नहीं है. इस योजना से युवाओं को बेहतर रोजगार मिलेगा. इस साथ ही सेना में युवा कुशल तौर पर आगे बढ़ पाएंगे.


नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष के पास सिर्फ कोई मुद्दा नहीं है. वे लोगों को बहका रहे हैं. विपक्ष चाहता है कि जो बेरोजगार युवा हैं, वो बेरोजगार ही रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को विपक्ष झंडा उठाने के लिए बेरोजगार रखना चाहती है. इनका नियत है कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार ही रखा जाये. 


वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जो युवा अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, वो समझ गये हैं कि योजना काफी अच्छी है. युवा सेना में जाने के लिए तैयारी में जूट गये हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बेहतर योजना है. देश में इसको लेकर बेहतर माहौल बनना चाहिए.