अग्निपथ योजना के खिलाफ तेजस्वी का राजभवन मार्च, कांग्रेस ने बनाई दूरी

अग्निपथ योजना के खिलाफ तेजस्वी का राजभवन मार्च, कांग्रेस ने बनाई दूरी

PATNA: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. इस योजना के खिलाफ आज महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया जा रहा है. इस मार्च में महागठबंधन के सभी विधायक और विधान परिषद शामिल हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. 


जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले तक महागठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है. आलाकमान के बुलावे पर सभी विधायक दिल्ली जाने वाले हैं. ऐसे में जाहिर है कि अग्निपथ योजना को लेकर आज के राजभवन मार्च में कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हो पाएंगे. 


बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुधवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ राजभवन मार्च का आह्वान किया गया है. इसमें आरजेडी नेताओं के साथ-साथ भाकपा माले के विधायक भी शामिल हुए हैं. राजभवन मार्च के बारे में बताते हुए माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिये नरेंद्र मोदी की सरकार छात्रों को भविष्य को बर्बाद करना चाहती है, जिसके खिलाफ राजभवन मार्च निकला जा रहा है.