1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jun 2022 11:30:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोदी सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में छात्रों के अंदर जो उबाल देखा जा रहा है, उसे देखते हुए अब कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है। कांग्रेस कल तक राहुल गांधी और ईडी को लेकर प्रदर्शन कर रही थी लेकिन आज अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेसी भी सड़क पर उतर आए हैं। पटना में यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया है।
पटना में यूथ कांग्रेस के नेता आज सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के युवा नेता गुंजन पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। यूथ कांग्रेस के नेताओं ने देश में हो रहे विरोध को जायज ठहराते हुए कहा है कि मोदी सरकार वन रैंक वन पेंशन के नारे के साथ सरकार में आई थी और अब उसी वादे को भूलकर वह सेना बहाली की पुरानी प्रक्रिया को ही खत्म कर देना चाहती है।