Agnipath Scheme Protest : केंद्र की योजना को लेकर सड़क पर उतरे चिराग पासवान, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

Agnipath Scheme Protest : केंद्र की योजना को लेकर सड़क पर उतरे चिराग पासवान, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान आज यानी शुक्रवार को राजभवन मार्च कर रहे हैं। यह मार्च मोहन रूप से किया जा रहा है। चिराग पासवान इस दौरान राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। 



लोजपा रामविलास हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नौजवानों के हित में आज सड़क पर उतरी है। आपको बता दें कि चिराग पासवान ने शुक्रवार को सेना में बहाली की नई प्रक्रिया अग्नीपथ के विरोध में प्रेस वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार इस योजना को लेकर आई है, जिसे तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि ये युवाओं के हित में नहीं है, इससे बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। 



चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार को तुरंत इस पर एक बड़ा एक्शन लेना चाहिए। 3 दिन से पूरे देश में इस योजना का विरोध प्रदर्शन हो रहा है और छात्र सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चिराग ने इस उपद्रव को भी गलत ठहराया हुए सरकार की इस नीति को भी गलत बताया था।