PATNA: सेना बहाली के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं। खासकर बिहार में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर आज विभिन्न छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। बिहार की विभिन्न राजनीतिक दलों ने बंद का समर्थन किया है। बंद के दौरान उपद्रव की संभावना को देखते हुए पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए इस स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से बिहार समेत पूरे देश में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। खासकर बिहार में छात्रों का यह आदोलन अब उग्र रूप ले चुका है। आक्रोशित छात्र इसके लिए बीजेपी को जिम्मेवार मान रहे हैं। जिसका नतीजा है कि प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों अपना निशाना बना रहे हैं।
बता दें कि बीते शुक्रवार को आक्रोशित छात्रों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विधायक विनय बिहारी के घर पर हमला बोला था। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया था। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसको लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था पूरे मामले में कि प्रशासन की कार्रवाई संतोषप्रद नहीं थी। जिसके बाद सरकार ने राज्य के 15 जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को दो दिनों तक बंद करने का फैसला लिया था।