PATNA: बिहार में लगातार दूसरे दिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ। जहानाबाद, गोपालगंज, छपरा, सहरसा, नवादा, मुंगेर, बक्सर समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे को जाम कर परिचालन को बाधित कर दिया। यही नहीं बेलागंज में गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसमें तोड़फोड़ की गई। नवादा में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। छपरा और गोपालगंज में ट्रेन की बोगी में आग लगायी गयी। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। अग्निपथ योजना के विरोध में राज्यभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर योजना का विरोध हो रहा है तो सरकार को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी बेरोजगार को रोजगार, सरकारी नौकरी मिले, यह सभी लोग चाहते हैं, लेकिन इस योजना का विरोध होना भी बताता है कि इसमें कोई कमी अवश्य है। उन्होंने का कि सरकार को इन युवाओं को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि चार साल के बाद जब वे अवकाश प्राप्त कर लेंगे तो फिर उन्हें रोजगार मिल सकेगा। सहनी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कड़ी मेहनत कर सेना में भर्ती होता है और चार साल में फिर से अवकाश प्राप्त करना कोई नहीं चाहेगा।
मुकेश सहनी ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के सामने देखकर सरकार अब रोजगार की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। इस तरह से 2024 तक बीस करोड़ नौकरियां युवाओं को मिल जानी चाहिए थीं, लेकिन अब यह सरकार 2024 के चुनावों से पहले महज दस लाख रिक्तियों को भरने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार कृषि कानून के नाम पर किसानों में लड़ाई पैदा कर दी अब अग्निपथ के बहाने में पूरे देश में छात्रों और युवाओं में फूट डालना चाहती है। मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शुरू से ही फूट डालो और शासन करों की नीतियों पर काम करती आ रही है।