अग्निपथ पर महागठबंधन राजभवन मार्च शुरू, तेजस्वी यादव कर रहे नेतृत्व

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jun 2022 09:19:10 AM IST

अग्निपथ पर महागठबंधन राजभवन मार्च शुरू, तेजस्वी यादव कर रहे नेतृत्व

- फ़ोटो

PATNA : सेना बहाली को लेकर मोदी सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ परियोजना के विरोध में आज बिहार में विपक्षी दल राजभवन मार्च कर रहे हैं। महागठबंधन के विधायकों और विधान पार्षदों के इस राजभवन मार्च का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं। विधानसभा से राजभवन मार्च की शुरुआत हो चुकी है। विपक्षी विधायकों के राजभवन मार्च को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी रखी गई हैं। आरजेडी के साथ-साथ वाम दलों के विधायक और विधान पार्षद इस मार्च में शामिल हो रहे हैं।


आपको बता दें कि बीते दिनों बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ बंद बुलाया गया था, जिसे आरजेडी और वाम दलों ने भी समर्थन दिया था। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि वे इस योजना का विरोध करेंगे और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसे वापस लेना ही पड़ेगा।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=806528906999078&id=325172611524038