अग्निपथ को लेकर हो रहे बवाल पर नीतीश के मंत्री ने उठाया सवाल, कहा- केंद्र सरकार को इस पर बात करनी चाहिए

अग्निपथ को लेकर हो रहे बवाल पर नीतीश के मंत्री ने उठाया सवाल, कहा- केंद्र सरकार को इस पर बात करनी चाहिए

PATNA: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार के इस फैसले के विरोध में कई जिलों में ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया गया है। ट्रैक और रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है। यही नहीं नवादा के बीजेपी दफ्तर में आग लगा दिया गया है। चारों ओर हो रही हिंसा की इस घटना पर बिहार के मंत्री विजेन्द्र यादव का बयान सामने आया है। नीतीश सरकार के मंत्री ने इस योजना पर सवाल खड़े किए हैं। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर विरोध हो रहा है तो सरकार को बात करनी चाहिए। वही जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट करते हुए मोदी सरकार से यह मांग की है कि  सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती को लेकर प्रस्तावित बदलाव योजना पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।  


मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि भारत सरकार को इस संबंध में लोगों से राय लेनी चाहिए थी लोगों से बैठकर बात करनी चाहिए थी और जब चारों तरफ विरोध हो रहा है तब अब  इनके यूनियन से बात करनी चाहिए। गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्र सरकार की अग्निवीर भर्ती को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं का उग्र प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के कई जिलों में भी आज जमकर हंगामा हुआ। 


छात्रों के बवाल को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को भी उतारा गया। कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह तोड़फोड़ की और आगजनी भी की।अलग-अलग इलाकों में ट्रेनों को रोका जा रहा है। गोपालगंज और छपरा में ट्रेन की बोगी में आग लगाई गयी। छात्रों के इस बवाल और उग्र प्रदर्शन के बीच नीतीश कुमार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने भी सवाल उठाया है। 


जेडीयू के वरीय नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले पर एक बार विचार करना चाहिए। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार को इसपर आम राय लेनी चाहिए और लोगों के साथ बैठकर इस संबंध में बातें भी करनी चाहिए। यदि कही विरोध हो रहा है तो इसके यूनियन या संगठनों से तुरंत बातचीत की जानी चाहिए।