अग्निपथ को लेकर बैठक के बाद मोदी सरकार का फैसला, अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jun 2022 02:49:37 PM IST

अग्निपथ को लेकर बैठक के बाद मोदी सरकार का फैसला, अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

- फ़ोटो

PATNA : मोदी सरकार की तरफ से सेना में बहाली को लेकर लायी गई अग्निपथ स्कीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। छात्रों की तरफ से अग्निपथ का विरोध किए जाने के बाद आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। हाई लेवल मीटिंग के बाद सरकार ने ऐलान किया है कि अग्नीपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के बाद दूसरी सेवाओं में 10 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा हाई लेवल मीटिंग के बाद जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक अग्निवीरों को 10 फ़ीसदी आरक्षण डिफेंस सर्विसेज के साथ-साथ कोस्ट गार्ड्स में भी दिया जाएगा। सरकार ने यह फैसला किया है इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह जानकारी दे चुके हैं कि अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति में अग्निवीरों को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा।


सरकार कहीं न कहीं इस विवाद के बाद अब भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए आरक्षण की बात सामने ला रही है। आंदोलन कर रहे छात्रों का एक तर्क यह भी था कि क्या अग्निवीरों को भविष्य की सेवाओं के लिए आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। क्या राज्य सरकारों की तरफ से भी इसे लागू किया जाएगा और अब सरकार ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से लेकर रक्षा मंत्रालय से जुड़ी नौकरियों में आरक्षण का लाभ देने का ऐलान किया है।


इतना ही नहीं रक्षा मंत्रालय की तरफ से अंडरटेकिंग पर चलाए जा रहे 16 अलग-अलग संस्थाओं में भी आरक्षण का लाभ अग्निवीरों को मिलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ कई घंटे तक मीटिंग की इस मीटिंग के बाद यह घोषणा की गई है।