PATNA : सेना बहाली को लेकर मोदी सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्षी विधायक धरने पर बैठ गए हैं। बिहार विधानसभा के विपक्षी विधायकों ने कल यानी मंगलवार को ही धरना पर बैठने का ऐलान किया था और आज उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर इसका बहिष्कार करते हुए धरना शुरू कर दिया है। हालांकि अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए विपक्षी विधायकों ने बारिश में भीगना मंजूर नहीं किया और खराब मौसम की वजह से जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थल की बजाय स्पीकर चेंबर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया है।
अग्निपथ स्कीम पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने मानसून सत्र का बहिष्कार कर दिया है। विपक्ष का कोई भी सदस्य सदन के भीतर मौजूद नहीं है। विपक्ष के सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के चेंबर के बाहर धरना पर बैठ गए हैं। विधायकों को कर्पूरी प्रतिमा के पास धरना पर बैठना था लेकिन बारिश की वहज से विपक्षी दलों के सभी विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सामने धरना पर बैठ गए हैं।
बता दें कि बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने के दिन से ही विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार की अग्ननिपथ स्कीम को लेकर विरोध जता रहे हैं। तीन दिनों तक सत्र के दौरान हंगामा करने के बाद आज विपक्ष ने मानसून सत्र का बहिष्कार कर दिया है। विपक्षी सदस्य लगातार अग्निपथ स्कीम पर विधान सभा में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया था कि योजना भारत सरकार की है ऐसे में बिहार में उसपर चर्चा नहीं हो सकती है। विधानसभा अध्यक्ष के इस बयान के बाद विपक्ष ने मानसून सत्र के बहिष्कार करने की घोषणा कर दी थी।