DELHI : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। उन्हें कोर्ट ने व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने को कहा था। हालांकि, उन्होंने इसमें छूट मांगी और बताया कि आज सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा भी है। कोर्ट ने अब इस मामले को सुनवाई के लिए 16 मार्च को सूचीबद्ध किया है।
दरअसल, शराब घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को पांच बार नजर अंदाज करने के चलते एजेंसी ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है। इसी सिलसिले में केजरीवाल को आज अदालत में पेश होना था। केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे।
वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं आना चाहता था पर विश्वास प्रस्ताव आ गया और बजट सत्र चल रहा है जो कि एक मार्च तक चलेगा इसलिए कृपया उसके बाद की कोई तारीख बताएं।' कोर्ट ने अब इस मामले को सुनवाई के लिए 16 मार्च को सूचीबद्ध किया है। दिल्ली सीएम के वकील रमेश गुप्ता ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए एक आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
वहीं, ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी राजू ने आवेदन का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्हें छूट मिलनी चाहिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 मार्च तय की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो केजरीवाल जी को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में पेश होना चाहिए और उन्हें मामले में जमानत भी मिलनी चाहिए।
आपको बताते चलें कि, शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ईडी छह बार केजरीवाल को समन जारी कर चुकी है। सीएम पांच समन में एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। जबकि छठे समन में उन्हें 19 फरवरी को बुलाया गया है। ऐसे में ईडी ने कोर्ट में उनकी शिकायत की। कोर्ट ने उनसे पूछा है कि आखिर वे ईडी द्वारा जारी किए गए समन का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।