अफवाहों पर न दें ध्यान, लॉकडाउन में सरकार नहीं चला रही स्पेशल ट्रेन, जाने ऐसे मिलेगा टिकट रिफंड

अफवाहों पर न दें ध्यान, लॉकडाउन में सरकार नहीं चला रही स्पेशल ट्रेन, जाने ऐसे मिलेगा टिकट रिफंड

DESK : कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद अब 3 मई तक ट्रेन, फ्लाइट सहित सभी यातायात के साधन बंद रहेंगे. इसकी घोषणा लॉकडाउन बढ़ाने के बाद तुरंत ही कर दी गई  कि जो जहां हैं वहीं रहें रेलवे कोई भी ट्रेन का संचालन 3 मई तक नहीं करेगी. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैला कि जिसकी वजह से मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर घर लौटने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. इसके बाद रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि 3 मई तक कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. 

एक अफवाह का असर ये हुआ कि  लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर जमा हो गए. पुलिस के आग्रह के बीच लोग यहां से हटने को तैायार नहीं थे. इसके बाद यहां  पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर  स्थिति को नियंत्रण में किया. लेकिन आप सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान न दें. रेलवे कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं करने जा रही है. आपको ट्रेनों के बारे में सही जानकारी हासिल करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर 138 और 139  पर कॉल करके ले सकते हैं. 


यदि आपने टिकट पहले से ही ले रखा है तो परेशान न हों. लॉकडाउन बढने के ऐलान के बाद रेलव ने एक बयान में कहा कि रद्द की आरक्षित टिकटों का पूरा रिफंड मिलेगा. तीन मई तक रद्द की गई ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट लेने वाले यात्री के अकाउंट में  उनका पूरा पैसा भेज दिया जायेगा. वहीं काउंटर से टिकट लेने वाले लोग 31 जुलाई तक अपने पैसे वापस ले सकते हैं. रेलवे आपसे कोई कैंसिलेसन चार्ज नहीं लेगा. आपके पूरे पैसे लौटाए जाएंगे.