MUZAFFARPUR: बिहार पुलिस मुख्यालय से डीजीपी के आदेश के बाद पूरे बिहार में सड़कों पर पुलिस की टीमें एक्टिव हो गयी हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में भी रविवार की शाम 6:00 बजे से देर रात तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश कुमार खुद नेशनल हाईवे 28 पर सदर थाना क्षेत्र में हो रहे वाहन जाँच का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने जाँच कर रहे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का हौसला बढ़ाया और जाँच प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि एक ही जगह पर खड़े होकर जाँच न की जाए, बल्कि सभी बैरिकेडिंग्स का उपयोग करके जगह-जगह चेकिंग लगाई जाए ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी रास्ते से न निकल सके।
मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में SSP राकेश कुमार ने बताया कि जिले में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी निगरानी उच्च अधिकारी स्वयं कर रहे हैं। इसी क्रम में वे भी निरीक्षण के लिए आए थे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण और संदिग्ध व्यक्तियों की धर-पकड़ है। SSP के स्वयं सड़कों पर उतरने से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और जाँच प्रक्रिया में और अधिक सख्ती आई है। बता दें कि इस तरह के अभियान अक्सर त्योहारों या किसी विशेष परिस्थिति के दौरान चलाए जाते हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।