7 महीने के खेल के बाद तेजस्वी नये बंगले में शिफ्ट हो ही गये, नये बंगले में नहीं जाने के एलान से फिर पलट गये

7 महीने के खेल के बाद तेजस्वी नये बंगले में शिफ्ट हो ही गये, नये बंगले में नहीं जाने के एलान से फिर पलट गये

DESK: सात महीने के खेल के बाद राजद के राजकुमार तेजस्वी प्रसाद यादव उस बंगले में शिफ्ट हो गये जिसमें कभी नहीं जाने का एलान किया था. फरवरी मे सरकार ने उनसे वो बंगला खाली कराया था, जो उन्हें डिप्टी सीएम की हैसियत से मिला था. आज वे उस बंगले में शिफ्ट कर गये जिसमें कभी सुशील मोदी रहा करते थे. 7 महीने तक चला ड्रामा दरअसल 13 फरवरी को तेजस्वी प्रसाद यादव को 5 देशरत्न मार्ग का बंगला खाली करना पड़ा था. सरकार ने उन्हें उप मुख्यमंत्री के नाते ये बंगला अलॉट किया था. तेजस्वी इसे खाली करने को तैयार नहीं थे. मामले को वे सुप्रीम कोर्ट तक ले गये लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें बंगला खाली करने को कहा था. इसके बाद उन्होंने अपना प्रिय बंगला खाली किया था. सरकार से मिले बंगले में नहीं जाने का किया था एलान सरकार ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से एक पोलो रोड का बंगला आवंटित किया था. इसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी रह रहे थे. तेजस्वी यादव ने इस बंगले में न जाने का एलान करते हुए अपना सामान अपनी मां राबड़ी देवी को मिले बंगले 10, सर्कुलर रोड में शिफ्ट करा दिया था. इसके बाद कल तक वे एक पोलो रोड स्थित बंगले की ओर झांकने भी नहीं गये थे. कल वे पहली बार वहां पहुंचे थे और बंगले की स्थिति का जायजा लिया था. हालांकि भवन निर्माण विभाग ने तब तक एक पोलो रोड के बंगले की मरम्मति से लेकर रंग रोगन तक करा दिया गया था. अभी भी अपना इसे बंगला मानने को तैयार नहीं है तेजस्वी तेजस्वी यादव ने आज एक पोलो रोड के बंगले में अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. मीडिया ने सवाल पूछा कि नये बंगले में शिफ्ट हो गये-तेजस्वी ने कहा “वे हमारे बंगले में बैठक कर रहे हैं, हम उनके बंगले में बैठक कर रहे हैं.” यानि तेजस्वी अभी भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि ये बंगला उनका है.