गया:  20 मिनट की क्विज प्रतियोगिता ने सौम्या को दी सपनों की उड़ान, ISRO से मिला निमंत्रण, पीएम के साथ देखेगी चंद्रयान-2 की लैंडिंग

गया:  20 मिनट की क्विज प्रतियोगिता ने सौम्या को दी सपनों की उड़ान, ISRO से मिला निमंत्रण, पीएम के साथ देखेगी चंद्रयान-2 की लैंडिंग

BODHGAYA: कहते हैं कि मेहनत और लगने से की गई पढ़ाई हमेशा काम आती है. जी हां. कुछ यही हुआ है गया की रहने वाली सौम्या के साथ. शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली सौम्या ने ईसरो की तरफ से आयोजित एक क्विज प्रतियोगिता में सफल होकर अपना सपना पूरा किया है. अब इस परीक्षा के पास करने काे बाद सौम्या ईसरो के बंगलुरु ऑफिस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान दो की लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखेगी. महज आठवीं में पढ़ने वाली सौम्या आगे जाकर वैज्ञानिक बनना चाहती है और इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. तभी तो ईसरो की तरफ से आयोजित एक क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए बीस सवालों का जवाब महज दस मिनटों में देना था लेकिन सौम्या ने इन सवालों का जवाब महज आठ मिनटों में ही दे दिया और क्विच कंपीटिशन में पास हो गई. प्रतियोगिता में पास होने के बाद ईसरो ने मेल कर सौम्या को इस बात की जानकारी दी और माता-पिता के साथ उसे बंगलुरू आने का निमंत्रण भेजा है. बता दें कि सौम्या के पिता पेशे से इंजीनियर हैं और उसकी मां गृहिणी है. बेटी सौम्या की इस सफलता पर पूरा परिवार फूला नहीं समा रहा है. तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी सौम्या अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह सजग और दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है. गया से पंकज कुमार की रिपोर्ट