PATNA: आज दोपहर जदयू से तालमेल पर बयान देकर सियासी सनसनी फैलाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के सुर शाम होते होते पलट गये. शाम में रघुवंश बाबू तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. मिलकर बाहर निकले तो कहा कि अब नीतीश कुमार से तालमेल पर कुछ नहीं बोलूंगा. अंदर की बात बोलूंगा तो काम खराब हो जायेगा.
https://youtu.be/zOg8PQdTogI
रघुवंश को तेजस्वी ने बुलाया
दरअसल दोपहर में रघुवंश प्रसाद सिंह ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार की राजद से अंदर ही अंदर बातचीत हो रही है. जल्द ही नीतीश कुमार राजद के साथ आ सकते हैं. इस बयान के बाद तेजस्वी यादव का खंडन आया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से समझौते का कोई सवाल ही नहीं. नीतीश कुमार ने राजद को धोखा दिया है. धोखा देने वाले के साथ कभी समझौता नहीं होगा. इसके बाद तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को मिलने के लिए बुलाया. दोनों के बीच लंबी गुफ्तगूं हुई.
तेजस्वी से मिलने के बाद सुर बदले
तेजस्वी से मिलने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह के सुर बदल गये. रघुवंश ने कहा कि ये सच है कि नीतीश कुमार ने राजद को धोखा दिया था. लेकिन अब इसका इंतजार है कि नीतीश कुमार को कब भाजपा सबक सिखाती है. उसके बाद नीतीश कुमार से तालमेल की बात होगी. हमारे संवाददाता ने पूछा कि तो फिर अंदरखाने में किस बातचीत का जिक्र रघुवंश प्रसाद सिंह कर रहे थे. रघुवंश बाबू बोले"" अंदर की बात अंदर ही रहने दीजिये, अभी बोलूंगा तो काम गड़बड़ हो जायेगा. समय का इंताजर कीजिये सब सामने आ जायेगा