MUZAFFARPUR: बिहार के हाजीपुर(hajipur) के बाद अब एनआईए(nia) की टीम ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है। कुढनी प्रखंड के मलकौनी गांव में सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची है और मुखिया(mukhiya) नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर छापेमारी(raid) कर रही है।
जानकारी के अनुसार, करीब 6 घंटे से अधिक समय से एनआईए की टीम मुखिया भोला राय के घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। छापेमारी के दौरान कैश और अन्य संदिग्ध चीजों के बरामद होने की सूचना है। पूर्व में मुखिया का बेटा AK-47 बरामदगी के मामले में जेल जा चुका है।
मुखिया के घर के अलावे मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है। अत्याधुनिक हथियार AK 47 के मामले में एनआईए की टीम जांच कर रही है। हाल के दिनों में बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियार एवं उसे रिलेटेड केस में अभियुक्तों के घर छापेमारी चल रही है।
मुजफ्फरपुर के कुढनी के मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय, मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान साहेबगंज, जैतपुर थाना क्षेत्र और बरियारपुर थाना क्षेत्र में भी NIA की रेड चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर और वैशाली में आधा दर्जन जगहों पर अत्याधुनिक हथियार बरामद से जुड़े मामले में NIA की छापेमारी हो रही है।