अफसोस कि कभी नीतीश की मदद की थी, प्रशांत किशोर बोले- ऐसे अहंकारी का नाश तय

अफसोस कि कभी नीतीश की मदद की थी, प्रशांत किशोर बोले- ऐसे अहंकारी का नाश तय

PATNA: बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। छपरा के बाद सीवान और बेगूसराय से भी शराब से मौत की खबरें आ रही हैं। मंगलवार से शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी है। उधर, जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। सीएम नीतीश के यह कहने पर कि जो पिएगा वो मरेगा, प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अहंकारी व्यक्ति का नाश तय है।


दरअसल, जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण से शिवहर जाने के दौरान जिहुली उत्तरी पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ये बाते कही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने जब नीतीश को वोट नहीं दिया तो उन्होंने शराबबंदी लागू कर दी। बिहार में शराब की दुकानें तो बंद हो गईं लेकिन शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई। छपरा में 50 से अधिक लोगों की मौते हो गईं और सीएम बोल रहे हैं कि 'जो पियेगा वो मरेगा'। 


प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2014-15 में उन्होंने नीतीश कुमार की मदद की थी। पीके ने कहा कि वे उस नीतीश कुमार को जनते हैं जिसने वाजपेयी सरकार से रेल दुर्घटना पर इस्तीफा दे दिया था। कोरोनाकाल में बिहार के हजारों लोग मारे गए। बिहार के लोग पैदल चलकर अपने घर लौटें लेकिन नीतीश कुमार अपने बंगले से बाहर नहीं निकलें। नीतीश कुमार आज लोगों की मौत पर हंस रहे हैं। ऐसे अहंकारी और असंवेदनशील व्यक्ति का नाश तय है।