अफगानिस्तान से आज 85 भारतीयों की घर वापसी, काबुल से रवाना हुआ एयरक्राफ्ट

अफगानिस्तान से आज 85 भारतीयों की घर वापसी, काबुल से रवाना हुआ एयरक्राफ्ट

DESK : अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है. आज भारतीय वायु सेना के C-130J विमान से 85 भारतीय वतन लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईंधन के लिए विमान अभी ताजिकिस्तान में उतरा था. ये विमान काबुल से दिल्ली आ रहा है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान में करीब 450 भारतीयों के फंसे होने की संभावना है. इनकी वापसी के लिए भारत सरकार अमेरिका और अन्य दूतावास के साथ मिलकर काम कर रही है. काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचने से लेकर विमान के दिल्ली लैंड करने में भी कई परेशानियां आ रही हैं.



इससे पहले मंगलवार को करीब 14 वाहनों में कुल 130 लोगों को एयरपोर्ट लाया जा चुका है. इनमें भारतीय नागरिक, पत्रकार, राजनयिक, एम्बेसी के अन्य स्टाफ और भारतीय सुरक्षाकर्मी शामिल थे.