अफगानिस्तान में हालात ख़राब, सर्वदलीय मीटिंग में विदेश मंत्री बोले.. अभी अपने लोगों को वहां से निकालना मेन फोकस

अफगानिस्तान में हालात ख़राब, सर्वदलीय मीटिंग में विदेश मंत्री बोले.. अभी अपने लोगों को वहां से निकालना मेन फोकस

DESK : अफगानिस्तान के मसले पर आज सर्वदलीय बैठक विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में बुलाई गई. इस बैठक में सभी दलों को अफगानिस्तान को लेकर जानकारी दी गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने बताया कि अभी मुख्य फोकस लोगों को वहां से निकालने पर है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में बताया कि अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं, ऐसे में भारत का फोकस अपने लोगों को जल्द निकालने पर है. तालिबान ने अमेरिका के साथ दोहा में जो वादा किया था, उसे तालिबान ने पूरा नहीं किया है. 


विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने भी इस बैठक में प्रेजेंटेशन दी. सरकार की ओर से बताया गया है कि अफगानिस्तान में भारत सरकार की हेल्प डेस्क पर करीब 15 हज़ार लोगों ने संपर्क किया. पूरी दुनिया अभी भी तालिबान को लेकर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रही है, भारत भी अभी इस मोड में है.