सबसे बड़ा फिदायीन हमला, नमाज के बाद ब्लास्ट में 60 की मौत

सबसे बड़ा फिदायीन हमला, नमाज के बाद ब्लास्ट में 60 की मौत

DESK : अफगानिस्तान इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जुमे की नमाज के बाद अफगानिस्तान के एक शिया मस्जिद में हुए फिदायीन हमले में लगभग 60 लोगों की मौत हो गई है। इस मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए 300 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे, तभी फिदायीन हमला हुआ और इसमें बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं। घायलों की तादाद तकरीबन डेढ़ सौ बताई जा रही है। 


यह फिदायीन हमला अफगानिस्तान के गुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान हुआ। गुंदुज सेंट्रल हॉस्पिटल से आ रही खबर के मुताबिक अब तक वहां 35 शव पड़े हुए हैं और 50 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी जान बचने बेहद मुश्किल है। एक और अस्पताल में 15 लोगों के शव मिले हैं। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद दिया सबसे बड़ा फिदायीन हमला है।


तालिबान की सरकार ने बताया है कि यह एक फिदायीन हमला था। तालिबानी सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के मुताबिक गुंदुज में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हुई है हालांकि सरकार ने अधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या नहीं बताई है। अफगानी मीडिया के मुताबिक मरने वालों की तादाद 50 से ऊपर है जबकि अल जजीरा ने 100 लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी है। इस हमले के पीछे ISIS और खुरासान गुट का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल ISIS शिया मुसलमानों का विरोध करता रहा है और जिस मस्जिद में धमाका हुआ वहां शिया मुसलमान ही नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे।