DESK : अफगानिस्तान में तालिबान का कहर जारी है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास तालिबानी लड़ाकों ने रॉकेट दागे हैं. बकरीद के मौके पर भी तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को राहत नहीं दी है. तालिबान ने लगातार अफगानिस्तान के कई प्रमुख शहरों पर एक-एक कर कब्जा कर रहा है. बकरीद की नमाज के दौरान में तालिबानी लड़ाकों ने राष्ट्रपति भवन के पास रॉकेट दागे इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
जिस वक्त तालिबानी लड़ाकों ने रॉकेट दागे, उस वक्त ईद की नमाज अदा की जा रही थी. यह धमाका राष्ट्रपति भवन के बिल्कुल पास में हुआ है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक अब तक के इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं. इसकी खबर नहीं मिल पाई है. तालिबान और अग्रणी स्थान सरकार के बीच लगातार सत्ता को लेकर संघर्ष जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर हमले की कोशिश की गई है और हमलावरों के निशाने पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी थे. हालांकि, हमला किसने किया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अफगान मीडिया ने कहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाकर रॉकेट दागा गया था.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान लगातार पांव फैला रहा है और लगातार नये नये क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है. दूसरी तरफ तालिबान शांति वार्ता में भी शामिल है. रिपोर्ट है कि तालिबान को पाकिस्तान पूरी तरह से समर्थन दे रहा है और हथियारों के साथ पैसे पहुंचा रहा है. पिछले हफ्ते भी तालिबान को पाकिस्तान ने बेहद शातिर प्लान बनाते हुए करीब 2 अरब रुपये पहुंचाए हैं.