DESK : कोरोना का कहर देश में बढ़ते ही जा रहा है. अबतक कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 1000 के पार हो गई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में रहने वाला एक परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सबसे पहले एक शख्स की जांच की गई जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
उसके बाद उस शख्स की पत्नी और तीन सालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
सभी की रिपोर्ट सामने आते ही जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उनके 50 अन्य रिश्तेदारों और संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर उनकी जांच शुरू कर दी है.
इस बाबत मेरठ सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि यह व्यक्ति ट्रेन में बैठकर अमरावती से मेरठ आया था. इसके साथ ही मेरठ में एक शादी समारोह भी शामिल हुआ था और नमाज पढ़ने भी गया था. इस शख्स के संपर्क में आए सभी लोगों की छानबीन के लिए अपनी सर्विलांस टीम को लगाया है. सबको ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.