PATNA : पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. आज से दो नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दो दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप करने तो वहीं निगम प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने का दावा किया है.
वहीं हड़ताल पर गए नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने दावा किया है कि 4300 दैनिक सफाई कर्मचारी, 2200 निजी एजेंसी के मजदूर, 750 डोर टू डोर अभियान में कार्यरत मजदूर और चालक हड़ताल में सहयोग करेंगे.
संघ के नेताओं ने कहा कि 4300 कर्मचारियों एवं सफाई मजदूरों की सेवा स्थायी करने, 25 लाख रुपये दुर्घटना बीमा लागू करने, ईपीएफ की राशि, ईपीएफ कार्यालय में ब्याज सहित जमा करने, हर माह की पांच तारीख तक वेतन और पेंशन का भुगतान, छठा एवं सातवां वेतन पेंशन पुनरीक्षण के बकाए अन्तर राशि का भुगतान सहित 21 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए हड़ताल पर गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी गर्दनीबाग में प्रदर्शन करेंगे.