बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल संचालन को लेकर एडवाजरी जारी, शिक्षा विभाग ने स्कूलों को हुए नुकसान का मांगा ब्योरा

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 17 Jul 2019 03:56:52 PM IST

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल संचालन को लेकर एडवाजरी जारी, शिक्षा विभाग ने स्कूलों को हुए नुकसान का मांगा ब्योरा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में सरकारी स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिले में तैनात शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक की तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उन स्कूलों के बारे में अविलंब रिपोर्ट भेजें जिनको बाढ़ के कारण नुकसान पहुंचा है। इसके लाभ है स्कूलों में पानी निकलने के बाद साफ सफाई और रसोई के बेहतर इंतजाम को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। परियोजना निदेशक ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि बाढ़ के समय स्कूलों में मौजूद बच्चों के पोषण और उनके रखरखाव में कोई कोताही नहीं बरती जाए।