PATNA : एडवांटेज सर्विसेज को मुंबई में देश की शीर्ष 50 इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की श्रेणी में अवार्ड मिला है। यह अवार्ड 20 अगस्त को मुंबई में आयोजित WOW अवार्ड कार्यक्रम में दिया गया। मुंबई के रिलायंस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बांद्रा में खुर्शीद अहमद को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि एडवांटेज सर्विसेज बिहार की प्रमुख इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है, जो पटना में 30 वर्षों से सेवाएं दे रही है। इसके द्वारा करीब 300 इवेंट आयोजित किए जा चुके हैं। यह पटना की पहली इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी है जो इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (EEMA) की सदस्य हैं।
एडवांटेज सर्विसेज बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल कम्युनिकेशन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। इसके साथ ही यह सोशल मार्केटिंग, मुद्दा आधारित एडवोकेसी, जनसंचार से जुड़ी कैंपेनिंग, बिहेवियर चेंज प्रमोशन, मार्केट में प्रवेश की रणनीति बनाने, ब्रांड मैनेजमेंट मीडिया मानिटरिंग, मीडिया रिलेशन आदि के लिए भी अपनी सेवाएं देती है। एडवांटेज सर्विसेज, पटना इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन की 14 वर्षों से प्लेटिनम सदस्य है।
खुर्शीद अहमद ने 1992 में एडवांटेज मीडिया कसल्टेंट की शुरुआत की थी। तब से इनका विजन उत्कृष्टता के साथ अपने क्लाइंट को सर्वोच्च सेवा प्रदान करना है। यही कारण है कि एडवांटेज सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद आज बिहार में अपने क्षेत्र में शीर्ष पर हैं। वह पब्लिक रिलेशन और इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया का देश भर में प्रसिद्ध नाम बन गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय संस्थानों, रियल एस्टेट कंपनियों, एंटरटेनमेंट सेक्टर समेत विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडों के साथ काम किया है। उनके नेतृत्व में कंपनी को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इन्होंने ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विभिन्न सामाजिक कार्य किए हैं जिसकी भरपूर सराहना विभिन्न मंचों से हो चुकी है। इसके लिए ये कंपनी के राजस्व का 2.5 प्रतिशत खर्च करते हैं।
एडवांटेज सर्विसेज को पिछले वर्षों में में कई सार्थक और प्रभावशाली आयोजनों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर यह मान्यता मिली है। इसकी ओर से 2016 में एडवांटेज कॉन्क्लेव 3.0 उम्मीद की उड़ान, एडवांटेज कॉन्क्लेव 2018, 2007 में टुडे एंड टुमॉरो, यंग वॉयस, माई ड्रीम फॉर भाई स्टेट, एडवांटेज डांडिया, पटना लिटरेरी फेस्टिवल एडवांटेज केयर डायलॉग सीरीज 2021 वर्चुअल इवेंट, एडवांटेज डायलॉग सीरीज 2020 ओपिनियन दैट मैटर एडवांटेज रूबरू सीरीज का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है। इसके साथ ही एडवांटेज सर्विसेज के पास विजक्राफ्ट इंटरनेशनल, सिनेयुग ग्रुप, रज्जमाताज वेंचर्स, प्रोकैम इंटरनेशनल, ओक्स मैनेजमेंट, लक्ष्य लाइव, डीएनए एंटरटेनमेंट, टीमवर्क आर्ट, रोशन अब्बास को भी बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट के अवार्ड से नवाजा गया।
एडवांटेज सर्विसेज की ओर से 2007 में यंग वायस माय ड्रीम फौर माय स्टेट का आयोजन किया गया था। पटना के तारामंडल में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। इसमें डॉ कलाम एडवांटेज सर्विसेज के प्रमुख खुर्शीद अहमद एवं LXL Idea के सीईओ सैयद सुलतान अहमद, बैंग्लोर को बुलाकर मिले थे और उनके काम की प्रशंसा की थी। खुर्शीद अहमद बताते हैं कि कलाम साहब के मुंह से सराहना के शब्दों को सुनना जिंदगी का यादगार पल है। एडवांटेज सर्विसेज की ओर से अप्रैल 2016 में एडवांटेज कॉन्क्लेव 3.0 का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिहार के विकास को लेकर 40 वक्ताओं ने अपने विचार रखे थे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में देश भर से आए 250 शख्शियतें शामिल हुई थी तब इस कार्यक्रम कि देश भर में चर्चा हुई थी।