एडवांटेज केयर हेल्थ ऐप लांच, अब एक क्लिक पर जरूरतमंद लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

एडवांटेज केयर हेल्थ ऐप लांच, अब एक क्लिक पर जरूरतमंद लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

PATNA : सोमवार को एडवांटेज केयर हेल्थ ऐप को लांच किया गया. इस ऐप के आ जाने से अब एक क्लिक पर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. बिहार के जानेमाने सर्जन और पारस एचएमआरआई अस्पताल के सर्जरी विभाग के हेड डॉ. ए.ए. हई ने रविवार को एडवांटेज केयर एप लांच किया. यह एप एक क्लिक में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर पर मुहैया कराएगा. इस एप के माध्यम से पटनावासी घर पर मुफ्त एंबुलेंस सेवा और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पा सकेंगे. 


एप लांच के अवसर पर डॉ. हई ने कहा कि महामारी के दौरान उनका अद्भूत अनुभव रहा। लोगों ने बहुत सारी परेशानियां झेली। जब महामारी शीर्ष पर था तब लोग परेशान थे कि कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल में बेड मिलेगा। एक रात तो उन्हें 50 कॉल आए। सभी ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की गुहार लगा रहे थे। इन सब समस्या से निजात दिलाने के लिए इस एप को लांच किया गया है। 



एडवांटेज केयर हेल्थ ऐप का मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद करना: खुर्षीद अहमद
एडवांटेज केयर के संस्थापक एवं सी.ई.ओ. खुर्षीद अहमद ने एडवांटेज केयर हेल्थ ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग डाॅक्टर हर सप्ताह लोगों को सलाह देंगे। जिनमें डाॅ. निशांत त्रिपाठी (कार्डियोलाॅजिस्ट) डाॅ. शेखर केसरी (ऑनकोलाॅजी) डाॅ. अजय कुमार (युरोलाॅजिस्ट), डाॅ. ए.ए. हई (जेनरल सर्जन), डाॅ. मोहामिद हई (लैप्रोस्कोपिक सर्जरी), डाॅ. मुकुन्द प्रसाद (न्यूरो सर्जन), डाॅ. अभिशेक कुमार (न्यूरोलाॅजिस्ट), डाॅ. मनीश कुमार (साइकोलाॅजिस्ट), डाॅ. मुकेश कुमार (पल्मोनोलाॅजिस्ट) एवं डाॅ. एस.ए. रजा (जेनरल फिजिशियन होमियोपैथी) से कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से सवाल पुछ सकते हैं। 24 घंटे के अंदर उनके सवाल का जवाब दिया जाएगा।


मेडिकल सेवा में मुफ्त एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर और डाॅक्टर की सलाह ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें मेडिकल केयर गिवर्स 24 भी शामिल हैं जिसमें नर्सेस, मरीजों के लिए बेड्स, ऑक्सीजन एवं ऑल आई.सी.यू. आइटम की भी सुविधा रहेगी। यह एजेंसी मेडिकल केयर रियायत दरों पर सुविधा देगी। यह सिनियर सिटीजन के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। इस ऐप के द्वारा लैब टेस्ट की बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए सरल लैब से बात हो चुकी है। एडवांटेज केयर डायलॉग सीरीज का हेल्थ से जुड़ा वीडियो भी इस ऐप में रहेगा। आप अपने मोबाईल में एडवांटेज केयर ऐप डाउनलोड करें और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल करें। 


पटना, दरभंगा और रांची के अस्पतालों के बेड की जानकारी मिलेगी: सैयद नासीर हैदर
ऐप को बनाने में मुख्य निभानेवाले डेल टेक्नालॉजी के सैयद नासीर हैदर ने कहा कि  इस एप से लोगों को पटना, दरभंगा और रांची के निजी अस्पतालों में खाली बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की जानकारी मिलेगी। फोन करने पर एडवांटेज केयर के स्वयंसेवक लोगों की मदद करेंगे। लोग इस ऐप की मदद से मुफ्त में एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई घर पर किसी तरह के टेस्ट का सैंपल देना चाहता है तो इस ऐप के माध्यम से लैबोरेट्ररी के टेक्नीशियन को घर पर बुलाकर टेस्ट का सेंपल दे सकते हैं या जांच करा सकते हैं। ऐप मोबाइल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें सरल लैबोरेट्ररी मदद कर रहा है। श्री सैयद नासीर हैदर एडवांटेज सपोर्ट के ट्रस्टी प्रो. नफीस हैदर के पुत्र हैं।


जरूरतमंद को मुफ्त में सेवा देंगे: रविंद्र किशोर
केयर गिवर्स 24 के रविंद्र किशोर इस अभियान में नर्सिंग सेवा का जिम्मा संभालेंगे। ऐप में इनका भी मोबाइल नंबर है। रविंद्र ने बताया कि यदि किसी को घर पर ही नर्सिंग केयर की आवश्यकता है तो हम मुहैया कराएंगे। यदि कोई घर पर ही आईसीयू सेटअप कराना चाहता है तो भी हम सेवा देंगे। इसी तरह कोई घर पर कुछ देर के लिए नर्स की सेवा चाहता है तो भी हम देंगे। गरीबों सेवा शुल्क में राहत दी जाएगी। यदि कोई बेहद गरीब है और सेवा शुल्क अदा नहीं कर सकता है तो हम मुफ्त में सेवा देंगे।


हर तरह ही जांच घर पर होगी मुहैया: मुजाहिद
अभियान में लैबोरेट्ररी टेस्ट का जिम्मा संभालनेवाले सरल पैथ लैब के मुजाहिद कहते हैं कि इस एप के माध्यम से कोई अपने घर पर जांच करनेवाले को बुला सकता है। हम उनका सैंपल लेंगे और जांच कर के घर तक रिपोर्ट देंगे। हमारे यहां सभी तरह की जांच होती है। यह लैब एनएबीएल मूल्यांकित है और आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त है। मुजाहिद ने बताया कि कोविड के दौरान बिहार में हमने सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किया। हालांकि अभी सभी टेस्ट का फीचर एप में शामिल नहीं हुआ है। अगले एक-दो दिन में इसके शामिल कर लिए जाने की संभावना है। अभी सिर्फ कोविड टेस्ट का फीचर ही शामिल हुआ है। पहले ही दिन काफी लोगों कोविड टेस्ट के लिए अनुरोध किया है।