एडमिट कार्ड में गड़बड़ी को लेकर मंत्री से मिले STET अभ्यर्थी, अशोक चौधरी ने लगाया आनंद किशोर को फोन, कहा-इनकी समस्या सुनी जाए

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी को लेकर मंत्री से मिले STET अभ्यर्थी, अशोक चौधरी ने लगाया आनंद किशोर को फोन, कहा-इनकी समस्या सुनी जाए

PATNA: STET 2023 के अभ्यर्थी आज जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां अभ्यर्थियों ने अपनी समस्याएं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के समक्ष रखी। अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि फॉर्म भरने के समय कैमिस्ट्री और फिजिक्स विषय के लिए इन लोगों ने अप्लाई किया था लेकिन एडमिट कार्ड में विषय हिन्दी हो गया है। जबकि ये हिन्दी विषय के अभ्यर्थी नहीं है ये सभी दूसरे विषय के अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों की संख्या करीब पचास हजार है।


 इनके एडमिट कार्ड में गलत विषय अंकित हो गया है। एडमिट कार्ड में सुधार के लिए ये सभी अभ्यर्थी लगातार बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनकी सुनने वाला तक कोई नहीं है। एसटीईटी अभ्यर्थियों ने मंत्री अशोक चौधरी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद पूर्व शिक्षा मंत्री व भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तुरंत बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को फोन लगा दिया। 


मंत्री अशोक चौधरी ने आनंद किशोर से कहा कि इन अभ्यर्थियों की बातों को सुना जाए और इनसे मिलकर समस्याओं का समाधान करें। अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि जिस वक्त ये लोग फॉर्म भर रहे थे तब सर्वर का इशू चल रहा था। अभी एग्जाम चल रहा है तो ऐसे में कैसे इसमें वे लोग शामिल होंगे। अभ्यर्थियों ने इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार से भी गुहार लगाई।