ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

Admission schedule released: नोट्रेडेम, संत माइकल और डॉन बोस्को समेत इन स्कूलों में एडमिशन के लिए इस दिन से करें फॉर्म अप्लाई, जान लीजिए डेट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 01:57:35 PM IST

Admission schedule released: नोट्रेडेम, संत माइकल और डॉन बोस्को समेत इन स्कूलों में एडमिशन के लिए इस दिन से करें फॉर्म अप्लाई, जान लीजिए डेट

- फ़ोटो

PATNA: नोट्रेडेम, संत माइकल और डॉन बोस्को समेत पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। नए शैक्षणिक सत्र को लेकर पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों ने नामांकन के लिए एडमिशन फॉर्म जारी करने का तिथि जारी कर दिया है। 


पटना शहर के कुर्जी स्थित नोट्रेडेम मोंटेसरी स्कूल(Notre Dame Academy) की ओर से नर्सरी में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी करने की तिथि जारी कर दी है। नये सत्र 2025-26 में नर्सरी का एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर चार जनवरी को जारी किया जाएगा। स्कूल की ओर से पांच जनवरी तक ही फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। स्कूल की ओर से नर्सरी में सत्र 2025-26 में नर्सरी में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपए रखी गयी है। यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र मार्च 2025 तक तीन से चार वर्ष तक होना चाहिए। 


वहीं संत माइकल हाई स्कूल(st michael high schoo) में फलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से वहीं संत माइकल हाई स्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से मिलना शुरू होगा। वहां एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 31 दिसंबर तक मिलेगा। संत माइकल हाई स्कूल में एलकेजी में 240 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा। एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपए है। इच्छुक अभिभावक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से निर्धारित तिथि पर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। कार्मेल हाई स्कूल(carmel high school) में एलकेजी के लिए 24 को स्कूल की वेबसाइट पर फॉर्म जारी किया जाएगा। 


मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल(Mary Ward Kindergarten Patna) में नर्सरी रात्र 2025- 26 के लिए एडमिशन फॉर्म सात जनवरी को जारी होगा। अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल में नर्सरी सत्र 2025-26 के लिये एडमिशन फॉर्म सात जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। नर्सरी के लिये एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है। नर्सरी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक तीन से चार वर्ष होना चाहिये। वहीं एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी किया जाएगा। एलकेजी के लिये एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है। एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक चार से पांच वर्ष होना चाहिए। नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल काउंटर पर ही मिलेगा। एडमिशन फॉर्म केवल एक ही दिन मिलेगा। एडमिशन फॉर्म सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगा।


संत डोमेनिक(st dominic school) में 9 और दिसंबर को जारी होगा संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में 20 दिसंबर तक एडमिशन फॉर्म मिलेगा। संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में नर्सरी में 40 , एलकेजी में 40 और कक्षा 1 में 40 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। वहीं डॉन बोस्को प्राइमरी स्कूल(don bosco primary school) की ओर से एलकेजी के एडमिशन फॉर्म भरने की तिति बढ़ा दी गई है। एलकेजी में एडमिशन के लिये इच्छुक अभिभावक अब 20 दिलबर तक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 14 दिसंबर तक ही फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा गयी थी। यहां एलकेजी में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रूपये रखी गयी है।