PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पिछले दिनों जारी सियासत को लेकर कांग्रेस के आरोप लगाती रही कि भारतीय जनता पार्टी बिहार चुनाव में इस मसले का फायदा उठाना चाहती है. कांग्रेस के नेताओं ने कई बार अलग-अलग मंचों से यह कहा कि सुशांत केस को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चुनावी मुद्दा बनाने में बीजेपी असफल साबित हुई है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बीजेपी अपने मिशन में कामयाब नहीं हो सकी है और अब जब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई को कोई सफलता नहीं मिली तो एनसीपी को आगे कर दिया गया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि एनसीपी बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की लाज बचाने का काम कर रही है.
अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एनसीबी किस चीज की जांच कर रही है. अभी तक कितना मादक पदार्थ बरामद किया गया क्या इस मामले में किसी आतंकी का हाथ है वो बस और कम से कम गैर कानूनी गतिविधि यूएपीए तो लगना ही चाहिए. अधीर रंजन चौधरी का यह तंज बताता है कि सुशांत के से लेकर बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के मसले पर कांग्रेस किस कदर तिलमिलाई हुई है.