अधिक पैसों की मांग को लेकर हॉस्पिटल में हुआ विवाद, मरीज के परिजनों ने की जमकर तोड़-फोड़ और हंगामा

 अधिक पैसों की मांग को लेकर हॉस्पिटल में हुआ विवाद, मरीज के परिजनों  ने की जमकर तोड़-फोड़ और हंगामा

SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान अस्पताल के ओटी को भी बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया गया। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर स्थित एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में मोहनपुर के पास एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया।  जिसके बाद उसे इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाने को लाया गया, जहां अस्पताल कर्मी और मरीज के परिजनों के बीच पैसों को लेकर हल्की बहस शुरू हो गई।  जिसके बाद घायल युवक के परिजन गुस्सा हो गए और उनके द्वारा कांच का खिड़की, फर्नीचर समेत अन्य सामानों की तोड़फोड़ की गई, जिससे वहां भर्ती अन्य मरीजों में भय का माहौल बन गया। इस घटना में अस्पताल को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि, वहां फायरिंग भी हुई है। लेकि, इसको लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। फायरिंग की घटना के बाद वहां दहशत का माहौल बन गया। हंगामा कर रहे लोगों का बताना था की अस्पताल प्रबंधन द्वारा ज्यादा पैसा लिया जा रहा है, जबकी अस्पताल प्रबंधन इस बात से इंकार कर रहा है।


इधर, इस घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस बल को देखर हंगामा मचा रहे लोग वहां से फरार हो गए। इस दौरान सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि, देर रात निजी अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम को मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। हंगामा के पीछे पैसा को लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है, वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।


आपको बताते चलें कि, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होकर उक्त अस्पताल में रात करीब 11:30 बजे उपचार के लिए पहुंचे थे। जहां प्राइमरी उपचार के बाद मरीज को सीटी स्कैन के लिए बाहर भेजा जा रहा था। इसी दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की परिजनों ने हॉस्पिटल पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। भारी संख्या में जुटे परिजन अस्पताल के ओटी में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान अस्पताल का एक कर्मी भी घायल हो गया। इसके बाद मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गई।