आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, जानिए सभी स्टेप्स

आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, जानिए सभी स्टेप्स

DESK : आधार कार्ड अभी के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. चाहे आपको कोई फॉर्म भरना हो, बैंक के काम, गैस सिलेंडर बुक करने से लेकर पहचान से जुड़ा कोई काम हैं, इन सब कार्यों के लिए हमें आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. 

कई बार ऐसा होता है कि जो आधार में हमारा मोबाइल नंबर डला हुआ होता है वो किसी वजह से बंद हो जाता है. अब बड़ा सवाल ये है कि अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें तो परेशान न हों हम आपको बता रहे हैं आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें.

आधार एनरोलमेंट /अपडेट सेंटर पर जाएं
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरें
आधार में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है, वह नंबर भरें.
फॉर्म जमा करें और प्रमाणीकरण के लिए अपना बायोमेट्रिक्स दें.
कर्मचारी आपको एक रसीद देगा जिसमें एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है.
URN का उपयोग करके आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है.
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है.
जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा,आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे जिनके माध्यम से आप इसे काम में ले सकते हैं.
आप UADAI के टोल-फ्री नंबर1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस देख सकते हैं.