BAGAHA : बगहा में आदमखोर हो चुके बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी यानी NTCA ने यह आदेश जारी किया है। बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने आदमखोर बाघ को मारने के लिए NTCA को पत्र लिखा था। जिसपर NTCA ने बाघ देखते ही मारने का आदेश दे दिया है। करीब ढाई महीने से वीटीआर के रिहायशी इलाकों में घूम रहा आदमखोर बाघ अबतक 8 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है।
दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाके में पिछले ढाई महीने से बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। आदमखोर हो चुका बाघ लगातार इलाके के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। आदमखोर बाघ अबतक 8 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। इलाके के लोग बाघ के हमले से काफी भयभीत हैं। कितने ही लोग अपना घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। पिछले 25 दिनों से स्थानीय लोगों के साथ साथ वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन बाघ लगातार लुकाछिपी का खेल खेल रहा है।
ग्रामीणों समेत वन विभाग की टीम में शामिल करीब चार सौ लोग बाघ को दिनरात तलाश कर रहे हैं। हैदराबाद से आई टीम ने बाघ पर स्पेशल ट्रेंकुलाइजर गन का भी इस्तेमाल किया लेकिन वह भाग निकला था। बाघ के डर से ग्रामीण रातजगा कर रहे हैं और खेतों में जाना चक छोड़ दिया है। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत कर रही लेकिन बाघ बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है।
इस बीच गुरुवार रात बाघ ने एक बच्ची को अपना शिकार बनाया। जबकि शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से निकले युवक को भी बाघ ने मार डाला है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और वन विभाग की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने एनटीसीए को पत्र लिखकर बाघ को मारने का आदेश मांगा था। जिसपर एक्शन लेते हुए नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी ने बाघ को मारने के आदेश दे दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वन विभाग की टीम जल्द ही आदमखोर हो चुके बाघ को मौत की नींद सुला देगी।