एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, हिन्दी के अलावे भोजपुरी फिल्म गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ैबो में भी किया था काम

एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, हिन्दी के अलावे भोजपुरी फिल्म गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ैबो में भी किया था काम

DESK: बॉलीवुड से एक और दुखद खबर आ रही है. फिल्म एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है. वह 86 साल की थी. दिल का दौड़ा पड़ने से उनका निधन हुआ है. 

भोजपुरी समेत कई फिल्मों में किया काम

कुमकुम बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुकी थी. इसके अलावे वह भोजपुरी के फेमस फिल्म गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ैबो में भी काम किया था यह फिल्म 1963 में आई थी. यह परिवारिक फिल्म खूब चर्चा में रही थी. कुमकुम ने फिल्म मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा एक लुटेरा और नया दौर जैसी फिल्मों में काम किया था. कुमकुम के निधन की जानकारी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नसिर खान ने ट्विटर पर दी.

झारखंड के हुसैनाबाद की थी रहने वाली

कुमकुम के बारे में बताया जाता है कि वह झारखंड के हुसैनाबाद के जगह जपला के पास की रहने वाली थी. कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में अभिनय किया. गुरू दत्त और किशोर कुमार के साथ कई फिल्म में की. मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.