1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jul 2020 07:18:38 AM IST
- फ़ोटो
DESK: साउथ इंडियन एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने दवा खाकर सुसाइड की कोशिश की है. एक्ट्रेस को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
एक्ट्रेस के बारे में बताया जा रहा है कि कई दिनों से तनाव में चल रही थी. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है. सुसाइड की कोशिश करने से पहले एक्ट्रेस ने इसके बारे में कई बातें लिखी है.
विजयलक्ष्मी ने लिखा है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए काफी बुली किया जा रहा है जिसके चलते वे भारी तनाव में हैं. उन्होंने कुछ ब्लड प्रेशर की दवाईयां खा ली हैं जिससे उनका ब्लड प्रेशर कम होता चला जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी. विजयलक्ष्मी ने रविवार को एक वीडियो बनाकर कहा था कि ये मेरा आखिरी वीडियो है. मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उनकी पार्टी के लोगों की वजह से बहुत तनाव में हूं. मैं अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.