एक्शन में पाठक टेंशन में टीचर ! स्कूलों में अटेंडेंस बढ़ाने को लेकर डेडलाइन जारी, अगर नहीं करेंगे काम तो रुकेगा वेतन

एक्शन में पाठक टेंशन में टीचर ! स्कूलों में अटेंडेंस बढ़ाने को लेकर डेडलाइन जारी, अगर नहीं करेंगे काम तो रुकेगा वेतन

बिहार में जबसे शिक्षा विभाग का कमान के के पाठक ने संभाला है तब से वो लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। पाठक आए दिन कोई न कोई ऐसा फरमान जारी कर रहे हैं जिससे टीचर टेंशन में नजर आ रहे हैं। इस बीच के के पाठक ने एक बार फिर से नया आदेश जारी किया है। इस नए आदेश में कहा है कि - बिहार के किसी भी स्कूल में 16 अगस्त से बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रही तो संबंधित बीईओ पर एक्शन लिया जाएगा। 


दरअसल, राज्य में के के पाठक के औचक निरीक्षण कार्यक्रम के बाद भी आठ से दस प्रतिशत ऐसे स्कूल हैं, जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है। ऐसे में अब इन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने बच्चों की उपस्थिति सुधारने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, केके पाठक के निर्देश पर सभी जिलों के डीईओ को शिक्षा विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है और कहा गया है कि निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आई है कि बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं, जहां पर नामांकित बच्चों में से 50 प्रतिशत से भी कम स्कूल आते हैं। विभाग का साफ कहना है कि 50 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इसलिए आप सभी लोगों को यह निर्देशित किया जाता है कि 1 6 अगस्त से बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक हो। 


आपको बताते चलें कि,राज्य में एक जुलाई से हर दिन स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में जाने वाले पदाधिकारी स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ले रहे हैं और इसकी रिपोर्ट अगले दिन विभाग को भेजी जा रही है। ऐसे में अब जिलों को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण को प्रभावी बनाते हुए सुनिश्चित किया जाये कि 15 अगस्त के बाद से किसी भी स्कूल में यह नौबत नहीं रहे कि आधे से भी कम बच्चे उपस्थित रहे।