PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर हर दल अपनी अपनी तैयारी में जुटा है। जहां बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) भी अपनी रणनीति को अंतिम रुप देने में जुटी है। वहीं, भाजपा एक्शन में आ गई है। यही,वजह है कि बीजेपी के सीनियर लीडर बिहार में सीट बंटवारे को लेकर रात भर जगे रहे और बिहार के कोर ग्रुप के साथ बैठक करते रहे। लेकिन, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सीटों का बंटवारा कैसे किया जाए और भाजपा खुद के सिंबल पर फेर बदल करें या नहीं। ऐसे में अब भजापा का केंद्रीय नेतृत्व संगठन के कुछ प्रमुख नेताओं से राय मशवरा कर सकती है।
दरअसल, नीतीश देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं और उसके कुछ देर बाद ही चिराग पासवान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। वहीं बिहार के दोनों डिप्टी सीएम बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा गृहमंत्री अमित शाह से मिल कर देर रात तक बिहार के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए नजर आए।
अमित शाह के साथ हुई बैठक में मंगल पांडे,नित्यानंद राय और संजय जायसवाल भी शामिल थे। बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक अमित शाह के साथ हुई। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर चर्चा हुई। इसके साथ ही एमएलसी चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार बिहार कोर ग्रुप की बैठक में चिराग पासवान को लेकर भी चर्चा हुई है। बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
उधर, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों की जीत के लिए काम करेगी. इसको लेकर भाजपा में उच्चस्तरीय बैठक हुई ह। वहीं कयासों के अनुसार चिराग को इंडी गठबंधन की ओर से बिहार में दो और यूपी में 2 लोकसभा सीटों का ऑफर मिला है।