तेजस्वी के विभागों का CM नीतीश ने लिया जायजा, अचानक PMCH पहुंच गए मुख्यमंत्री; दिए ये निर्देश

तेजस्वी के विभागों का CM नीतीश ने लिया जायजा, अचानक PMCH पहुंच गए मुख्यमंत्री; दिए ये निर्देश

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के दो विभागों में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। सीएम नीतीश शनिवार को अचानक पीएमसीएच पहुंच गए और वहां चल रहे निर्माण कार्य जा जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी भागे भागे पीएमसीएच पहुंचे।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया और यहां करीब आधे घंटे तक रूके। पीएमसीएच में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पीएमसीएच का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर रोड का जायजा लेने पहुंच गए।


इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया और निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए। बता दें कि ये दोनों विभाग तेजस्वी यादव के पास है। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री और पथ निर्माण मंत्री भी हैं।