अचानक जिले के बॉर्डर पर पहुंचे शिवहर के DM और SP : कहा- बिना जांच के एक भी गाड़ी की नहीं होगी एंट्री

अचानक जिले के बॉर्डर पर पहुंचे शिवहर के DM और SP : कहा- बिना जांच के एक भी गाड़ी की नहीं होगी एंट्री

SHEOHAR : शिवहर में 25 मई को छठे चरण के चुनाव में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। मंगलवार की देर शाम अचानक जिले के डीएम पंकज कुमार और एसपी अनंत कुमार राय जिले के श्यामपुर भटहां चेक पोस्ट पर पहुंचे। यह चेकपोस्ट शिवहर और मोतिहारी जिले को जोड़ता है। मौके पर मौजूद श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि एक भी वाहन बिना जांच के जिला में प्रवेश नहीं करेगा।


डीएम पंकज कुमार और एसपी अनंत कुमार राय ने साफ शब्दों में कह दिया है कि प्रत्येक वाहन और प्रत्येक व्यक्ति की जांच होनी चाहिए और सभी की जांच वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ होनी चाहिए। डीएम और एसपी ने बताया है कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है और इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी पुलिसकर्मी को अलर्ट कर दिया गया है। बाहर से भी 10 कंपनी पुलिस बल को मंगाया गया है। जो लगातार जिले में फ्लैग मार्च कर रहे हैं और लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।