BAGAHA: वाल्मीकिनगर दौरा पर बगहा पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार को अचानक बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए और वहां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तेजस्वी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी को देख तेजस्वी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। तेजस्वी के अस्पताल पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
दरअसल, दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पश्चिम चंपारण पहुंचे हैं। इस दौरान तेजस्वी अमवामन झील भी पहुंचे थे और वोट की सवारी कर वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण किया। तेजस्वी ने पैरासेलिंग बोट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की और अमवामन झील के विकास पर चर्चा की। इसके बाद तेजस्वी ने झील को और भी विकासित करने की बात कहते हुए बिहार को पर्यटन नगरी बनाने की घोषणा की।
इसी बीच देर शाम तेजस्वी यादव अचानक बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में गंदगी देखकर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अस्पताल में अचानक तेजस्वी के पहुंचने के बात अफरा तफरी मच गई।
बता दें कि कुछ महीने पहले स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव अचानक मरीजों का हाल जानने के लिए अगमकुंआ स्थित एनएमसीएच पहुंच गए थे और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनएमसीएच में भारी कुव्यवस्था का दावा किया था। स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए कार्य में लापरवाही बरतने और विभागीय आदेश की अवहेलना करने के आरोप में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया था। जिसको लेकर IMA ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।